रांची के माहेश्वरी समाज ने अपने बुजुर्गों की आवश्यकताओं एवं उनके जीवन में नई ऊर्जा के संचरण हेतु एक मंच चौपाल का सृजन किया है। इस मंच के अंतर्गत समाज के बुजुर्ग सदस्य प्रत्येक महीने माहेश्वरी भवन में आपस में मिलते हैं। साथ ही साथ बीच-बीच में मनोरंजन हेतु रांची के आसपास की जगह का भ्रमण भी करते रहते हैं।
इसी कड़ी में राँची में नवीनिर्मित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का भ्रमण किया तथा पिकनिक का आनंद उठाया। समाज के कुल 31 सदस्यों ने संध्या 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक स्मृति पार्क में स्थित बिरसा संग्रहालय का भ्रमण किया और उसके बाद लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के द्वारा छोटा नागपुर संथालपरगना की आदिवासी संस्कृति एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के इतिहास को जाना। पार्क भ्रमण के पश्चात अल्पाहार लेकर सदस्यों ने एक दूसरे से विदाई ली और इस तरह के आयोजन को पुनः करने के लिए संकल्प लिया। चौपाल के संयोजक राजकुमार मारू एवं सहसंयोजक अशोक साबू है।