माहेश्वरी सभा रांची द्वारा रक्तदान एवं निशुल्क मेगा चिकित्सा कैंप का आयोजन

Spread the love

माहेश्वरी सभा रांची ने नागरमल मोदी सेवासदन के सहयोग से रविवार 14 जनवरी को माहेश्वरी भवन मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया । रक्तदान शिविर में दाताओं का उत्साह अतुलनीय था।कुल 103 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें महिलाओं की भागीदारी 30% रही।रक्तदान शिविर के संयोजक विपिन भाला, दिनेश काबरा,उत्सव मंत्री एवं रितिका सारडा थी।
रविवार को ही शैलबी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं श्री पद्मनाभ आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से निशुल्क मेघा चिकित्सा कैंप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेगा कैंप में ऑथो के डॉक्टर विवेक कुमार डेविड, न्यूरो सर्जन डॉक्टर हेमंत अलडा, एवं जेनरल फिजिशियन डॉक्टर आर के उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दी। BP, SUGAR,ECG और BMD की जाँच नि:शुल्क की।इस सुविधा का लाभ 80से अधिक लोगों ने लिया।कार्यक्रम के संयोजक मनीष खटोड़ थे ।इस अवसर पर राजकुमार मारू, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू, अशोक साबू, विनय मंत्री, सौरभ साबू , संगीता चितलांगिया, अनिता साबू, बिमला फलोड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *