रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर गुमला के बसिआ प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन जे.एस.एल.पी.एस और बैंक ऑफ़ इंडिया भागीडेरा शाखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बसिया की एसडीओ जयवंती देवगम, बीडीओ सुप्रिया भगत, सीओ नरेश कुमार मुंडा और डीपीएम गुमला शैलेंद्र जरीका, उपस्थित थे। बैंक ऑफ़ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार दास ने एसडीओ जयवंती देवगम को स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित डोकरा आर्ट मोमेंटो दे कर सम्मानित किया और डोकरा आर्ट की महत्ता बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में बाजारों में डोकरा आर्ट की काफी मांग है और यह उच्च दरो पर खरीद – बिक्री की जाती है।
नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में बैंक ऑफ इंडिया अपने राँची अंचल की 111 शाखाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएम, बैंक सखी और एस.एच.जी की महिलाओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया। उपस्थित अतिथियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में महिलाओं के संघर्षों की सराहना की। इस खास अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया भगीडेरा शाखा प्रबंधक ने 64 नए, पुराने एसएचजी समूहों का क्रेडिट लिंकेज कराया। साथ ही 10 एसएचजी सदस्यों को मुद्रा ऋण स्वीकृत किया। मौके पर राँची अंचल के कृषि वित्त विभाग के प्रमुख व वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रदेव, भागीडेरा शाखा प्रबंधक जयकिशन गुप्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।