राजधानी रांची के रातू रोड चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में संदेही गुनाहगार छोटू कुजूर को हथियार उपलब्ध कराने वाला धरा गया, सुखदेव नगर पुलिस ने मंजूर आलम को रातू के जाड़ी गांव से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल एवं देसी कट्टा बरामद किया है ,उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है ,उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उसे कमल भूषण की हत्या की खबर पहले से थी तब क्या कैसे होना है उसे सब कुछ पता था उसी ने कमल भूषण को मारने के लिए दो पिस्टल और एक देसी कट्टा छोटू को उपलब्ध कराया था पुलिस के अनुसार मंजूर आलम का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी यहां याद दिला दें बीते कल पुलिस ने छोटू को भरनो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था रांची पुलिस कप्तान किशोर कौशल के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की देखरेख में पुलिस कुर्की करने पहुंची थी इस बात की भनक लग गई छोटू को दबाव में आकर बिल से बाहर निकल आया और उसे पुलिस ने दबोच लिया उसे धरने के लिए रांची से सुखदेव नगर थानेदार विनोद कुमार QRT की टीम के साथ गए हुए थे छोटू जैसे ही बाहर निकला उसे रांची पकड़ कर लाया गया पूछताछ में छोटू ने कई राज उगले उसकी निशानदेही पर आज मंजूर आलम धरा गया