हरीश बिन जमां जिस तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिंघम बनकर रांची की सड़कों पर काम किए हैं और इनके कम से रांची की जनता इतने प्रसन्न हुए, कि जब वह लोहरदगा एसपी के पद ग्रहण करने जा रहे थे तो कटहल मोड़ के पास उनका भव्य स्वागत किया गया । मौके पर कटहल मोड पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सह प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे और उन्होंने बुके देखकर हारिश बिन जमाॅ का स्वागत किया । इस मौके पर आसपास के व्यावसायिक वर्गों सहित आम जनता भी शामिल हुए और सभी ने एसपी को बुके और माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया और कहा कि आप जैसा एसपी हमारे शहर में होना गौरव की बात है।