रांची : लॉयड एक्सक्लूसिव गैलरी बरियातू रोड, रांची के शोरूम का उद्घाटन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने फीता काट कर किया। उन्होंने कंपनी के संचालक को भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दी। इस मौके पर शांतनु कुमार ने कहा कि कंपनी का यह एक्सक्लूसिव शोरूम है जिसमें लॉयड कंपनी के सारे प्रोडक्ट ग्राहकों को आसानी से एक जगह उपलब्ध हो पाएगा। इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर प्रिंस ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव शोरूम में ग्राहकों को हर तरह के प्रोडक्ट की फाइनेंस की सुविधा साथ में ग्राहकों को तुरंत सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लॉयड के ग्राहक इस एक्सक्लूसिव शोरूम में आए तो लॉयड के सारे प्रोडक्ट उन्हें एक ही दुकान पर उपलब्ध हो पाए। इस मौके पर दुकान के शोरूम के संचालक रिज़वान अहमद लॉयड कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर शैली टोपनो, टीम लीडर सुधांशु कुमार समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे ।पी