रांची: जज्बा फाउंडेशन कुछ कर दिखाना है के द्वारा लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन व प्रतियोगिता का आयोजन इदरीसिया जलसा हाल डोरंडा में आयोजित किया गया । इस मौके पर बोलते हुए जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष नाजिया कोशर ने कहा कि समाज की ऐसी महिलाएं जो पर्दे में रहकर काम करती है उनकी प्रतिभा को एक सही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना और उनकी प्रतिभा को निखारना ही इस तरह का एग्जीबिशन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में कुल 23 स्टॉल जिसमें पाकिस्तानी ड्रेस ,लहंगा, सूट ,कुर्ती एसेसरीज ,फैंसी ज्वेलरी ,कॉस्मेटिक और कई फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं । इसके साथ ही साथ बच्चों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,मेहंदी कला ,ड्राइंग, राइटिंग कंपटीशन , अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग उम्र के लोगों के बीच कराया गया इसके विजेता को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जज्बा फाउंडेशन की ऑर्गेनाइजिंग टीम साजिद, आमिर ,वसीम, मोहमद मिनहाज राईन, मोहमद शाहिद,शेर मोहम्मद, सबिहा खातून , नजमा, नेहा, तनवीर समेत कई लोगों का योगदान रहा।