रांची : लैपीकॉम टेक्नोलॉजी ,फर्स्ट फ्लोर, सनाया हिल मार्केट , कांटा टोली , रांची में दुकान के संचालक आसिफ इकबाल, मोहम्मद आसिफ और सैय्यद शाह ने कहा कि हमारे संस्थान ने ग्राहकों के लिए एक महा सेल का स्कीम चल रहा है ,जो पूरे सितंबर तक चलेगा ।उन्होंने कहा कि छात्रों के आईडी कार्ड दिखाने पर₹1500 का छूट और साथ ही हर खरीदारी पर स्क्रैच एंड जीतो कार्ड दिया जा रहा है , जिससे कि ग्राहक कई तरह के इनाम जीत सकते हैं। उन्होने कहा कि हमारे यहां लैपटॉप का तीन सेगमेंट ओपन बॉक्स लैपटॉप, फर्निश्ड लैपटॉप , यूज्ड लैपटॉप 13000 से लेकर 70000 रुपए तक का उपलब्ध है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्राहकों के द्वारा हर खरीदारी करने पर अल्ट्रा स्मार्ट वॉच जो की 30000 से ऊपर की खरीदारी पर ग्राहकों को गिफ्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा एप्पल इयरबड्स भी दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हमारे दुकान पर सारे कंपनी के ब्रांड के डेस्कटॉप भी ₹10000 से उपलब्ध है जिस पर की वारंटी 3 साल की सर्विस के साथ उपलब्ध है, गारंटी एक महीना का पूरी तरह से उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि हमारे शोरूम में लैपटॉप और कंप्यूटर का सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध है।हमारे यहां न्यू ब्रांड लैपटॉप, ओपन बॉक्स लैपटॉप , डेस्कटॉप 3 साल के सर्विस वारंटी के साथ आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है । हमारे यहां फाइनेंस की भी सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे दुकान में सर्विस का ऑथराइज सेंटर भी है जिससे ग्राहकों को सर्विस की भी आसानी होगी।