रांची: रांची शहर के बीचो-बीच कर्बला चौक में कोलकाता शाही दरबार का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और गांडीव अखबार के संपादक अमरकांत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस मौके पर दुकान के संचालक खुर्शीद आलम और नईमुल्ला खान बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में किफायती दाम पर कोलकाता बिरियानी ,हैदराबादी बिरयानी ,,मटन चाप, चिकन चाप, तंदूर फुल रेंज के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है । मौके पर भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत ,शाहिद ,नेहाल
अहमद ,पूर्व पार्षद नाजिमा रजा, औरंगजेब समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।