रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिक शरीर पर आज मांदर स्थित मिशन हॉस्पिटल में जाकर अन्तिम जोहर एवं श्रधान्जलि अर्पित किया। आलम ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो जी द्वारा चलाया गया सर्व धर्म आज भी मील का पथर साबित हुआ है, आलम ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का सेवा कार्य की भावना के कारण ही एक सुदूर गांव से निकलकर चर्च के उच्च पद पर आसीन होना झारखंड राज्य के आदिवासियों के लिए एक गौरव की बात थी। उन्होंने सदैव समाज के बीच आपसी प्रेम एवं भाईचारा को बांटने का कार्य किया। साथ ही विश्व स्तर पर राज्य में आदिवासियों की दुर्दशा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से हर संभव प्रयास किया। इनका निधन होना समाज के लिए अपूर्णीय छती है जो पुरो नही की जा सकती।