रांची: झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ईकाई समर्पण शाखा , राँची के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन, हरमु रोड स्थित “मारवाड़ी भवन” में आगामी 02 अक्टुबर, 2023 दिन सोमवार को करने जा रहा है।
इस रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में रक्तदान की उम्मीद की जा रही है। इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए लोग शामिल हों उसके लिए व्यापक प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में राँची रिंग रोड, स्थित “फोकस क्लब एंड रिज़ॉर्ट” में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जे पी ए और मारवाड़ी युवा मंच के समर्पण शाखा के पदाधिकारी मौजूद थे।
जे पी ए के अध्यक्ष मनोज गोराई, सचिव सुशांत प्रसाद कोषाध्यक्ष राजीव रंजन सहित निखिल गुप्ता, कौशिक कुमार, संतोष कुमार, गौरव भाटिया, रजनीश कुमार, हेमंत टोप्पनो और मारवाड़ी युवा मंच “समर्पण शाखा” की अध्यक्ष श्वेता भाला, उपाध्यक्ष विनिता सिंघानिया, रक्त संयोजिता रोजी खंडेलवाल, पूजा अगरवाल, कविता जलान और दीपिका मोतिका ने रक्तदान की उपयोगिता को बताया और ये भी दावा किया की, इस रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड संख्या मे रक्तदान होगा जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा।