रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की टीम उपाध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में रहमतुल्लाह अंसारी की हत्या या आत्महत्या के मामले की जांच करने के लिए पहुंची । जांच टीम में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू और सदस्य वारिस कुरैशी शामिल थे।जानकारी हो कि विगत 12 सितंबर को रहमतुल्लाह अंसारी जो कांके हुसीर का निवासी था। बाइक चोरी के मामले में जेल में बंद था । रहमतुल्ला अंसारी की मौत जेल में रहते हुए हो गई थी ,जेल प्रशासन का कहना था कि रहमतुल्ला अंसारी ने जेल में ही सुसाइड किया है। इस मामले को लेकर रहमतुल्ला अंसारी के परिवारजन शमशेर आलम झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के पास एक आवेदन देकर इस मामले की जांच करने की मांग की थी ।परिजनों का आरोप था कि रहमतुल्लाह अंसारी की जेल में हत्या की गई है। जांच करने के बाद शमशेर आलम ने कहा कि हमारी टीम ने जेल सुपरिंटेंडेंट , जेलर ,जेल के डॉक्टर, कैदी वार्ड जहां घटना हुई थी समेत सीसीटीवी फुटेज भी देखा है और इसे लिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह सुसाइड का ही मामला लगता है । इस मामले की जल्द ही जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप जाएगी और जो उचित होगा उसका मुआवजा दिया जाएगा और अगर कोई कसूरवार हुआ तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।