रांची : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंउड़ीसा ने 15 ओवर में 9 विकेट को कर 98 रन बनाए । बलराम बस्ती 35 रन बनाए।झारखंड के तरफ से गोविंद सिंह 2 , अमन कुमार 3 , अबू ताहिर अंसारी 1 , मनीष कुमार 1 विकेट लिए। झारखंड में जवाब में 13.3 ओवर में 99 रन 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया ।झारखंड के तरफ से अबू ताहिर अंसारी 23 , विकास यादव 40 रन मनीष कुमार चौधरी 14 रन ,मैन ऑफ द मैच झारखंड के विकास यादव रहे। दूसरा मैच पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच खेला गया बंगाल में पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 111 रन सात विकेट खोकर बनाई ।बंगाल के तरफ से बीजू दास 34, तुषार 17 ,रजत 19 रन बनाए। बिहार के तरफ से वकार यूनुस 2,असित कुमार सिंह 2 विकेट लिए। बिहार ने 13 ओवर में 112 रन 3 विकेट खोकर बना कर मैच जीत लिया। बिहार के तरफ से असित कुमार सिंह 45 ,वकार 24 रन बनाएं । मैन ऑफ द मैच बिहार के असित कुमार सिंह रहे। तीसरा मैच झारखंड और असम के बीच खेला गया झारखंड ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में एक विकेट खोकर 173 रन बनाए झारखंड के तरफ से मनीष कुमार 59 , विकास यादव 70 रन नाबाद रहे। उड़ीसा ने 15 ओवर में एकादशी रन बनाए उड़ीसा के तरफ से अमित कुमार 51 रन बनाकर नाबाद रहे झारखंड की तरफ से गोविंद 1 विकेट , विकास 2,अमन कुमार 2 मनीष 1 विकेट लिए. झारखंड के विकास यादव मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मुकाबला कल मेकॉन स्टेडियम में झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य वारिस कुरैशी ,सज्जाद इदरीसी,झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आफताब आलम ,सह सचिव मुकेश कुमार दुबे समेत कई लोग मौजूद थे।