मदरसा दारुलकुरान मस्जिद ए फजर में जलसा का आयोजन किया गया

Spread the love

चान्हो : तरंगा मदरसा दारुलकुरान मस्जिद ए फजर में गुरूवार के रात जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें मकतब के बच्चों का कुरान मुकमल हुआ। जलसे में कई मुकर्रमी ने लोगो को संबोधित किया। मौलाना अब्दुल सत्तार ने जलसे में मौजूद लोगों के साथ देश की तरक्की और अमन के लिए दुआ कराई। उलमा ने नबी की सुन्नतों पर अमल करने, अल्लाह को याद रखने और इंसानियत के रास्ते पर चलने की सलाह दी।।मदरसा दारुलकुरान मस्जिद ए फजर में जलसे की शुरूआत हाफिज खालिद अम्बर की तिलावते कलाम पाक और नाते पाक से हुआ। जलसे में मौजूद लोगों से मौलाना अब्दुल सत्तार ने कहा अल्लाह के नबी ने फरमाया है कि अल्लाह को याद रखना और इंसानियत के रास्ते पर चलाना हर मुसलमान का फर्ज है। उन्होंने जुबान को काबू रखने, दूसरों की खिदमत करने की सलाह दी। जबकि मंच संचालन नदीम अकरम और उमर फारूक ने किया। सदारत हाजी रसीद साहब जलसे में हजरत मौलाना रिजवान दानिश मौलाना अफरोज सेक्रेटरी असफाक मियां नसीम मियां महफिल अंसारी अफताब अंसारी मन्नान सय्यूब खान मियां ज्ञान खान जामा मस्जिद सेक्रेटरी अयूब खान आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *