राँची के कन्हाई कैम्पलेक्स अन्तर्गत देशी ढ़ावा में लोकहित अधिकार पार्टी और राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रमुख पदाधिकारीयों की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने किया !
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकहित अधिकार पार्टी झारखण्ड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ! चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई ! जाति आधारित जनगणना के समर्थन में , देश और जनहित में संविधान की अटूट सुरक्षा को लेकर जनजागरण अभियान चलाने के साथ संगठन विस्तार पर बल दिया गया !
बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला से श्रीमती प्रियंका कुमारी , कुंज बिहारी साहू , नंदलाल साव , इमरान खान , सरायकेला खरसावाँ जिला से शीतल प्रसाद साहू , प्रमोद साहू , रामचंद्र साहू , चतरा जिला से संजय स्नेही , मुरारी साव , महेंद्र साव , लातेहार जिला से राजू रंजन प्रसाद , रामप्यारे साहू , गढ़वा जिला से मनीष कुमार गुप्ता , लखन प्रसाद गुप्ता , गुमला जिला से संजय कुमार साहू , गोपाल कुमार , विनोद कुमार साव , राँची जिला से संजीव कुमार साहू , जनक प्रजापति , द्वारिका ठाकुर , मुकुल नायक , सफीक अंसारी , राम बिलास साहू , देवपुजन ठाकुर , खूँटी जिला से संतोष राम , नरेंद्र साहू , कुमार ब्रजकिशोर , मदन मोहन गंझू , मनमथ राम , पूर्वी सिंहभूम जिला से मनोज गुप्ता , जय शंकर साह , संजय साव , देवेंद्र साव , गिरिडीह जिला से भागवत साह , तारीक साव , बिरजू साहू , संतोष पासवान , धनबाद जिला से अशोक साव , अजीत साव , कोडरमा जिला से किशोर साव , हरिदेव साव , कुलदीप साहू , लोहरदगा जिला से आदित्य साहू , सूरज साहू समेत सभी जिला से प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहें तथा अपने अपने सुझाव रखें !