गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट्स का इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन

Spread the love

रांची: गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान रांची के द्वारा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन मोराबादी मैदान में 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है। 29 नवंबर शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि शमशेर आलम उपाध्यक्ष झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग और राज्यसभा सांसद महुआ मांझी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। यह बातें प्रेस वार्ता में संजीव तिवारी ने कही उन्होंने कहा कि इस मेले में विश्व के लगभग 450 कुशल शिल्पकार अपनी शिल्प कला का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे । जिसमें मुख्य रूप से बांग्लादेश की जामदानी साड़ी ,मलेशिया का होम डेकोर ,थाईलैंड का माउंटेन ड्राइव फ्लावर्स ,अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट, असम का बांस का बना हुआ सामान, नागालैंड का ड्राई फ्लावर ,दिल्ली का ब्लॉक प्रिंट कुर्ती ,कोलकाता का जुट बैग, मुंबई का मेलामाइन क्रोकरी ,लखनऊ का चिकन वर्क ,भदोही का कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर ,मुरादाबाद की पीतल का सामान ,जयपुर का मार्बल वर्क, आगरा की सीनरी ,कांजीवरम की साड़ियां समेत कई समान उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य फुलमणि टोपन्नो ने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी नाना प्रकार के छोटे-छोटे झूलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मेला प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा ,एंट्री फीस ₹20 रखा गया है। मनोरंजन के लिए रोज शाम के समय 6 से लेकर 8:00 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।समय-समय पर चित्रकला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता ,नित्य कला प्रतियोगिता, मटका सजाओ प्रतियोगिता, बोरा रेस प्रतियोगिता समिति कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । आयोजन समिति सचिव पूजा टोपनो ने बताया कि रोज शाम से 8:00 बजे लक्की ड्रा प्रतियोगिता का किया जाएगा जिसमें विजय प्रतिभागी को ओम नमः शिवाय परिवार और इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा ।इस आयोजन को सफल बनाने में फुलमनी टोप्पो,शांति तिर्की , रेणु बाडा ,सुनील कच्छप ,दीपाली तिर्की, प्रियंका किस्पोट्टा ,दीपिका किस्पोट्टा,रजनी टोप्पो, सुनीता बागवार , अमित भगत, स्नेहा खलखो ,स्नेहा तिर्की, पुष्पा तिर्की, मूर्ति देवी मुंडा,अजीत भकोडिया कृष्ण कुमार साहू, रिजवान अहमद समेत कोई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *