रांची: बैठक कर निर्णय लिया गया कि 11 मार्च से बीएसएनएल मुख्य महा-प्रबंधक का घेराव किया जाएगा। साथ ही अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा, यदि मजदूरों के मांगों को ही माना गया तो तालाबंदी का भी कारवाई की जाएगी।मजदूरों की मुख्य मांगें इस प्रकार है:–
सभी मजदूरों को काम पर वापस लो,और कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करो,। पी एफ और इस एस आई अंश दान की कटौती करो और संबंधित विभागों में जमा करो।
10 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले सप्लाई /ठेका मजदूरों को स्थायी करो, समान काम का समान वेतन दो और वेतन का भुगतान पूर्व की भांति बैंक से करो। भविष्य निधि संबंधित लंबित विवाद का निपटारा, जिस पर कोर्ट फैसला आ चुका है,उसका भुगतान जल्द करो ।
ठेकेदारों द्वारा पी एफ में की गई गड़बड़ी को दुरुस्त कर पी एफ निकालने हो रही गड़बड़ी को ठीक करो। मजदूरों का ऐरियर का पैसे का भुगतान अब तक नहीं हुआ है ,उसका भुगतान जल्द करो।
डालटेनगंज के ठेका मजदूरों के पी एफ का पैसा उनके खाते में जल्द भेजा जाए। एसडीओ, बीएसएनएल द्वारा कम भुगतान किए गए रकम के भुगतान हेतु, जो आदेश कोर्ट से पारित हुआ है, उसका अनुपालन जल्द करो। इस बैठक में राज्य भर के आए कमिटी सदस्यों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख सत्येंद्र कुमार, विनोद, सुदामा पाल, राम चंद्र बैठा एवं अन्य तीन साथियों सहित पच्चीस नेताओं ने भाग लिया।
11 मार्च से होने वाली प्रदर्शन सह घेराव एवं धरना को सफल बनाने के लिए तैयारी हेतू 07 मार्च को मेन विल्डिंग, बीएसएनएल एक्सचेंज, बड़ा तालाब, रांची के पास बीएसएनएलयू, मान्यता प्राप्त के ऑफिस में दिन के 12 बजे से मीटिंग होगी। रांची के सभी ठेका मजदूर इस बैठक में भाग लेंगे। चूंकि डालटेनगंज के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने अपनी 2023 तक की सदस्यता अब तक जमा नहीं की है, इस लिए तत्काल प्रभाव से इन तीनों सभी पदों से हटाया गया। इस आशय का पत्र सभी पदाधिकारियों, बीएसएनएल एवं श्रम विभाग को जल्द ही भेज दिया जाएगा।