रांची पुलिस ने सैनिक मार्केट स्थित आजाद फार्मा के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी है। इन्होंने आजाद हिंद फार्मा के मालिक से 25 लाख रुपए की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसे लेकर आजाद हिंद फार्मा के मालिक ने हिंदपीढ़ी थाना में एफआईआर किया था। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।
जेल से मिले थे रंगदारी मांगने के निर्देश
गिरफ्तार हुए अपराधियों में 26 वर्षीय नेहा सोनी उर्फ नेहा फारुकी और 38 वर्षीय राज वर्मा है। नेहा मांडर के कंदरी मोड़ की रहने वाली है। वहीं राज वर्मा नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि होटवार जेल में बंद आरोपी छोटू खान उर्फ तफजील खान के इशारे और सहमति से उसके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
व्हाट्सएप से मांगी थी रंगदारी
सैनिक मार्केट में स्थित आजाद फर्मा के मालिक मो मिन्हाजुद्दीन ने बीते 12 अगस्त को हिंदपीढ़ी थाना में रंगदारी मांगी जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने वाट्सअप के माध्यम से 25 लाख की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई चीजें बरामद की हैं।
साइबर और टेक्निकल सेल की मदद से हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दर्ज शिकायत के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में नौ सदस्यों की टीम गठित की गई। गठित टीम ने साइबर सेल एवं टेक्निकल सेल की मदद से इस मामले का खुलासा किया। वहीं मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तारी कर लिया। अपराधियों के पास से दो सिम लगा रेडमी नोट 8 मोबाइल, आईटेल कंपनी का की-पैड मोबाइल, जिसमें दो सिम लगा है, जीओ कंपनी का चार सिम, एक एयरटेल कंपनी की सिम, दो सिम लगा ओप्पो स्मार्टफोन और एयरटेल का एक सिम बरामद हुआ है।