Ranchi : विपक्षी दलों के नेता अक्सर यह सवाल उठाते रहे हैं कि बाबूलाल मरांडी कुतुबमीनार से कब कूदेंगे. आखिरकार आज बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका जवाब दे ही दिया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम तो कुतुबमीनार से कूद ही चुके थे, लेकिन भाजपा ने बचा लिया. गौरतलब है कि जब बाबूलाल मरांडी झाविमो के अध्यक्ष थे, तब अक्सर मीडिया यह सवाल उठाती थी कि क्या वे वापस भाजपा में शामिल होंगे. इसपर बाबूलाल हमेशा कहते थे कि भाजपा में जाने के बजाये वे कुतुबमीनार से कूदना पसंद करेंगे. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद वे भाजपा में शामिल हो गये. तब से विपक्षी दल के नेता यह सवाल उठाते हैं कि बाबूलाल कुतुबमीनार से कब कूदेंगे.