राँची :पिछले सत्र 2022-23 के दौरान जीते गए पदकों के लिए खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षको के पुरस्कार राशि प्रदान करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि यह पहला अवसर है जब झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षको को एक वृहद सन्मान समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कर कमलों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।इसके लिए उन्होंने खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की ।उन्होंने विभागीय सचिव मनोज कुमार एवम निदेशक सुशांत गौरव की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि खिलाड़ियों के लिए अर्धसरकारी पत्र जारी कर उन्हें आमंत्रित करने से उनके परिजन भी काफी उत्साहित है।उन्होंने बताया कि ओलंपिक या एशिया खेलों में पदक जीतने पर भारत सरकार ऐसे पत्र जारी करती है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों में इस बात को लेकर खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई है और उन्हें उचित सम्मान मिल रहा है। पाठक ने बताया कि अभी हमारे खिलाड़ी नेशनल गेम्स की तैयारी में लगे है जो कल के सम्मान समारोह में आमंत्रित है।निश्चित रूप से इस आयोजन से जहाँ हमारे माननीय खेल मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी इनको संबोधित करेंगे,इनमें उत्साह का संचार होगा और वे पदक जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और हमारे पदकों की संख्या में इजाफा होगा।