जन सूचना अधिकार मंच के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर प्रदर्शन

Spread the love

रांची: जन सूचना अधिकार मंच,रांची के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम कानून 2005 झारखंड में दम तोड़ती नज़र आ रही है।12 अक्टूबर 2005 को सूचना का अधिकार अधिनियम कानून लागू हुआ था। इस कानून को लागू हुऐ 18 वर्ष होने को हैं।अधिकतर राज्य में सरकार की लापरवाही के कारण कमजोर नजर सूचनाधिकार कानून ।जिसका उदाहरण झारखंड राज्य सरकार के नेतृत्व में बनाई गई सरकार का कार्यकाल लगभग 3 वर्ष से अधिक होने जा रहा है। परंतु सरकार ने बिना विपक्ष की सूचना आयोग की नियुक्ति करने की घोषणा की थी। परंतु मुख्यमंत्री ने अब तक सूचना आयोग की नियुक्ति नहीं की यह सिर्फ एक घोषणा बनकर रहे गया। सरकार सूचना का अधिकार कानून 05 को लेकर संवेदनशील/ जागरूक नजर नहीं आती। उसके कारण झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद अब तक रिक्त (पढ़ा) खाली है। जिसकी वजह से द्वितीय अपील सुनवाई के लिए कई हज़ार आवेदन आयोग में पेंडिंग है। इसलिए जन सूचना अधिकार मंच,रांची के द्वारा सरकार को यह बताने का काम किया गया। सरकार की इस वजह से सरकारी पदाधिकारी के बीच में सूचना का अधिकार कानून के प्रति डर और भया नहीं हैं। मंच के माध्यम से सरकार को जागरूक किया गया। मंच सरकार से मांग करती हैं।
मुख्य मांगे।(1) मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति अब तक क्यों नहीं राज्य सरकार जवाब दो।(2) रिटायर्ड जज को मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर बहाल करो।(3)द्वितीय अपील की सुनवाई समयबुद्ध किया जाये।(4) अल्पसंख्यक समुदाय से सूचना आयुक्त बहाल करो।(5)आम आदमी के अधिकार को बहाल करो।(6) भ्रष्टाचारियों पर भय सूचना अधिकार का होना चाहिए।(7)भ्रष्टाचार, गैरजिम्मेदार,असंवेदनशील,लापरवाही का काल हैं सूचनाधिकार कानून।(8) समय पर सूचना दो पर्याप्त सूचना दो।(9) केंद्र एवं राज्य सरकार सूचना अधिकार कानून पर जागरूकता हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से(प्रचार प्रसार) विज्ञापन जारी करो।(10)आयोग में सुनवाई हेतु अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य करो।इन मांगों को लेकर संगठन ने अल्बर्ट एक्का चौक,रांची में ताकती के माध्यम से अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचने का काम किया।जिसमें जन सूचना अधिकार, मंच के संयोजक-मोहम्मद अकरम राशिद, इंजीनियर शाहनवाज, नौरीन अख्तर, (छात्रनेता),सोनाली केवट,सुफियान, रयान,फरहान,नसीम आलम,नूर आलम, कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *