रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में हाई लेबल मीटिंग हुई. इस बीच पांच राज्य के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक भी हुई. जिसमें झारखंड के डीजीपी अजय कुमार, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद रहें. इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच राज्यों के पुलिस अधिकारी, डीजी और आईजी रैंक के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. रांची के पुलिस मुख्यालय में इस बैठक में झारखंड के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के पुलिस कप्तान और संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान नक्सली गतिविधियों और अपराध पर रोक लगाने को लेकर बने रोड मैप पर चर्चा की गई. इसके अलावे इंटर स्टेट क्रिमिनल्स पर विशेष नजर रखने के निर्देश, वीआईपी मूवमेंट, स्टार प्रचारक, कैश ट्रांसेक्शन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए. सभी पांच राज्य के 117 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है इंटर स्टेट क्रिमिनल्स की सूची भी एक दूसरे राज्यों के बीच शेयर किया जा रहा है. अपराध गतिविधियों और अपराधियों के साथ-साथ शराब, कैश ट्रांसफर, सहित लोकसभा चुनाव को लेकर कई कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए है.