रांची: झारखंड हाईकोर्ट में गैरमजरूआ भूमि की खरीद-बिक्री की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुंदाग मौजा के खाता 383 में हुई जमीन की खरीद-बिक्री की जांच क निर्देश दिया है. कोर्ट ने सरकार को यह निर्देश दिया है कि वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम गठित की जाए. यह कमिटी अपनी जांच रिपोर्ट अदालत को देगी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की.