रांची : आर अली ग्रांड मॉल बेसमेंट शॉप नंबर 26 ,मेन रोड रांची में गुलफाम कश्मीर हैंडीक्राफ्ट दुकान का उद्घाटन फीता काटकर रजिया बेगम आर अली और अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर संचालक सैयद इम्तियाज अहमद उर्फ नवाज अहमद ने कहा कि हमारे यहां पशमीना शॉल, सूट ,जैकेट, कालीन, बंडी,लेदर पर्स ,वुडन गिफ्ट आइटम , ब्लैंकेट ,कश्मीरी बेडशीट, कार्डिगन, सिल्क साड़ी, अखरोट लकड़ी की फर्नीचर, कुर्ती, समेत कई सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। संचालक ने कहा कि 20 साल से रांची में काम कर रहे हैं
हमारे यहां कश्मीर के ओरिजिनल सभी तरह के कपड़े उपलब्ध है । इस मौके पर मुख्तार अहमद ने कहा कि यह दुकान बहुत पुरानी है , यहां यूनिक और कम दाम की चीज उपलब्ध है। उन्होने भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस उद्घाटन के मौके पर सैयद साकिब, सैयद रुबीना, सैयद जैनब, शमशुल, मोहम्मद फारूक , अकरम कश्मीरी , जे काजी, डॉक्टर आबिद, और शमशुल मौजूद थे।