सीसीएल द्वारा सुश्री अमीषा केरकेट्टा का भव्य स्वागत

Spread the love

रांची: झारखण्ड की बेटी सुश्री अमीषा केरकेट्टा का सीसीएल परिवार द्वारा रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। आर्मेनिया के येरेवन में आयोजित  आईबीए जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 (54 कि. ग्रा. वर्ग)  में अमीषा केरकेट्टा ने  रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस अवसर विशेष पर सीसीएल सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी तथा निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर केरकेट्टा का स्वागत किया। अमीषा ने अपने जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक एवं सीसीएल प्रबंधन को दिया। उन्होंने बताया कि ओलिंपिक 2028 में देश के लिए पदक जीतना उनका लक्ष्य है। ज्ञात हो कि झारखण्ड के ग्रामीण पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाली   अमीषा केरकेट्टा वर्ष 2018 से सीसीएल और झारखण्ड सरकार के द्वारा संयुक्तरूप से संचालित खेल अकादमी ‘झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस)’ में मुक्केबाज़ी की प्रशिक्षण ले रही है। द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक कैप्टेन  ब्रज भूषण मोहंती के सान्निध्य में अमीषा ने मुक्केबाजी के गुर सीखा है।   यह पहला अवसर है जब जेएसएसपीएस की किसी बॉक्सर ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की प्रतिनिधित्व की है। सुश्री केरकेट्टा इस प्रतियोगिता के अलावे कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जेएसएसपीएस के अधिकारी, कर्मी एवं साथी कैडेट्स ने फूल-माला पहनाकर अमीषा केरकेट्टा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *