गणगौर अर्थात शिव और पार्वती की प्रतिमूर्ति का करते हैं पूजा | यह त्यौहार 16 दिनों तक चलता है इस बार भी गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है |
माहेश्वरी महिला समिति रांची, द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में गणगौर सिंझारा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम संयोजिका भावना काबरा, पूनम राठी, नेहा साबू, शिखा बिरला ने बताया मारवाड़ी गणगौर लोकगीत, घूमर जैसे गीत पर कोमल बियानी, हर्षिता मालपानी, नूपुर फलोर, अंकिता राठी,शोभा सोमानी ,पूनम राठी,शीतल लाखोटिआ, सुष्मिता सोमानी, इंदु बियानी, मीनू गट्टानी,अनीता सोमानी, प्रियंका राठी, साक्षी साबू ने डांस कर सबका मन जीता , सबके लिए थाम्बोला गेम्स का आयोजन किया, मंच संचालन विनीता बिहानी ने किया जिन्होंने कार्यक्रम के द्वारान गणगौर से जुड़ी कुछ सवाल जवाब भी किया गया | ननद – भाभी , जेठानी – देवरानी, माँ – बेटी, सास – बहु कम्पटीशन भी रखा गया | सुमन चितलांगिया, कविता मंत्री,अंजना गट्टानी ने बताया गणगौर सिंजारा पर आई हुई सभी महिलाएं पारंपारिक रूप से तैयार होकर आई बेस्ट पारंपरिक परिधान में इंदु माहेश्वरी, ईसर गौरा भी सज कर आई महिलाए मे प्रथम पूजा अग्रवाल एवं सोनल शर्मा , प्रियंका अग्रवाल एवं मधु द्वितीय हुई |
मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी बताया इस महोत्सव में आए सदस्यों ने भी अपने घर से गणगौर लाया उनका सिँझारा का मुख प्रसाद घुगरी भोग लगाया गया , हर बार कि तरह इस बार भी सिंजारा का प्रोग्राम अच्छा हुआ | अध्यक्ष भारती चितलांगिया एवं सचिव बिमला फलोर ने कार्यक्रम के आखिर में सभी गणगौर को बिदा कर लिफाफा और बदाम मिश्री देकर | इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा माहेश्वरी – मारवाड़ी समाज कि महिलाओ के साथ बच्चों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया |
गणगौर सिँझारा महोत्सव मे रांची सभा अध्यक्ष किशन जी साबू, सचिव नरेन्द्र जी लाखोटिया, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी,महिला समिति से पूर्व अध्यक्ष उषा मंत्री, सुमन चितलांगिया, विजयश्री साबू , उपाध्यक्ष अनीता साबू , बंदना मारू के साथ सरला चितलांगिया, शारदा लड्ढा, कुमुद लाखोटिया, खुशबू साबू, विनीता चितलांगिया,
लक्ष्मी चितलांगिया, सरिता चितलांगिया, सीमा मालपानी , सुमन बाहेती, शशि डागा, रितिका सारदा, रेखा माहेश्वरी, रंजू मालपानी, आदि सदस्य का साथ रहा