रांची: लालपुर चौक स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के रांची शाखा सभागार में आगामी ।। जून को दिन के 11 बजे से वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यूपीएससी, जेपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्कशॉप मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन व सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि दरअसल काबिलियत को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप कराया जाएगा। इसमें चाणक्य आईएएस एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कोई भी विद्यार्थी इस वर्कशॉप में शामिल हो सकते हैं। ।। जून को होने वाले वर्कशॉप में इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह वर्कशॉप इंटर, स्नातक, इंजिनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी, जेपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के अहम होगा लेकिन उन विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, जिसने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर ही जरूरी नहीं है बल्कि झारखंड के विभिन्न शहरों से भी तैयारी कर सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है और जो यह वर्कशॉप आयोजित होगा, सक्सेस गुरु एके मिश्रा मौजूद सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे ताकि उन अभ्यर्थियों के सफलता का मार्ग प्रशस्त हो। आधुनिक तकनीकों, स्मार्ट क्लासरूम की कक्षाएं और समय समय पर अभ्यर्थियों के उचित मार्गदर्शन के लिए निः शुल्क वर्कशॉप, सेमिनार या वेबीनार आयोजित किया जाता है।