जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love

पीठोरिया -: मदनपुर डालाबर मोड़ स्थित जी0 एम0 मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रांगण में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन “मौलाना जोहर अली हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन” ( मजाहेफ) के सहयोग से किया गया। शिविर में Seventh Day Adventist Hospital, रांची के वरिष्ट डॉक्टरों की टीम ने मरीज़ों की जाँच और इलाज़ किया। डॉक्टरों की टीम में आंखों के डॉक्टर, दांतों के डॉक्टर और 2 अन्य जनरल PHYSICIAN के अतिरिक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ भी शामिल थीं। शिविर में कोकोदोरो, मदनपुर, बालू, ओखर गढ़ा और आसपास की दूसरी बस्तियों के लगभग 250 मरीज़ों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई।
इस अवसर पर जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक और मजाहेफ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी संस्था ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा एंव स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्कूल परिसर में अक्सर इस तरह के आयोजन का कार्य करते रहते हैं। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता लाना भी है।
इस शिविर में स्कूल के बच्चों ने भी उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *