रविवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. लखनऊ स्थित पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले उनका किडनी और अन्य हार्ट की समस्याएं थीं. लखनऊ स्थित पीजीआई में कार्डियक अरेस्ट पड़ने से उनका देहांत हो गया. पिछले साल शायर मुनव्वर राना की तबीयत खराब होने पर उन्हें लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. गौरतलब है कि रायबरेली जिले के मूल निवासी मशहूर शायर राना को वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘मां’ पर लिखी अपनी रचनाओं से शायर राना ने देश-विदेश में खूब ख्याति अर्जित की. उन्होंने लगभग एक साल बाद अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था. उन्होंने देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाते हुए भविष्य में सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं करने की बात कही थी.