कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के द्वारा मुहर्रम पर नुमाइश प्रोग्राम हैरतअंगेज खेल दिखाया गया

Spread the love

कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के तत्वाधान में नुमाइशी प्रोग्राम का आयोजन मरहूम कुर्बान उस्ताद की याद में किया गया । कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के अध्यक्ष आजम अहमद ने बताया कि इसके तहत एक अस्त्र-शस्त्र चालन नुमाइशी प्रतियोगिता का आयोजन हाथी खाना डोरंडा में हुआ । जिसमें डोरंडा के 24 अखाड़ों के खिलाड़ी भाग लिए और अपने अस्त्र-शस्त्र चालन का नुमाइश किया। आजम अहमद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले सालों में मोहर्रम के सभी अखाड़ा धारी लोग अपने खेलों का प्रदर्शन करें ना कि गाना बाजा करें ।इसका प्रयास हम करेंगे कि अगले साल से मोहर्रम से पहले खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की सुविधा देंगे जिससे कि वे अपने खेल का प्रदर्शन कर पाए। नुमाइश में भाग लेने वाले सभी अखाड़ों को तीन तीन तलवार प्रदान किए गए।
इसके अलावा विनर, रनर अप और सेकंड रनर अप अखाड़ा सहित खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार 50 गोल्ड मेडल भी दिया गया।कार्यक्रम में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, धवताल अखाड़ा डोरंडा सहित विभिन्न अखाडा शामिल हुए। इसमें विशेष रुप से श्री महावीर मंडल डोरंडा, काली पूजा समिति डोरंडा, डोरंडा दुर्गा पूजा समिति, श्रृंगार समिति डोरंडा के पदाधिकारी शामिल थे, जिन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और एक एक तलवार भेंट की गई।कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन के मोहम्मद अबू बकर, गुलाम मुस्तफा, हाजी मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद रिंकू, सदर मोहम्मद इस्माइल, फरहत शमसी ,मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद नजीर भाई, मोहम्मद कमाल ,मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद शहजादा और मोहम्मद समीर अलबेला शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *