बेरमो (जिला बोकारो ):- देश के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत व जटिल मुद्दों पर आधारित पिछले एक साल से जारी पुर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय एदार ए शरीया मौलाना गुलाम रसुल बलयावी के नेतृत्व में बिहार, झारखंड, बंगाल, उडीसा राज्यों में “एदार ए शरीया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस अर्थात जागरुकता अभियान सह समाज सुधार अधिवेशन की कडी में 12 नवंबर 2023 रविवार 9 बजे सुबह से बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा फुटबाल मैदान में “एदार ए शरीया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस आयोजित है जिस की तैयारी हेतु 125 सदस्य तैयारी समिति बेरमो अनुमंडल गठित की गई है जिस के पदाधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का भरमण कर सम्पर्क अभियान चला रहे हैं, इसी क्रम में तैयारी समिति के अध्यक्ष शब्बीर मुख्या, सरप्रस्ते आला इसराफि उर्फ बबनी, सचिव परवेज अख्तर, कोषाध्यक्ष परवेज आलम, सरपरस्त मनीरुद्दीन, कॉडीनेटर हसन बाबु व अन्य जिम्मेदारों ने झिरकी, आसना पानी, कारगली, जरंगडीह, खेतको, राजा बाजार, बरवा बेडा, कुडकपनीया, चलकरी, बारु, टुपका डीह, काछो, फुसरो आदि क्षेत्रों का भरमण कर जन सम्पर्क अभियान चलाया ,आम जन मानस ने आपार समर्थन दिया, इस अवसर पर शब्बीर मुख्या ने कहा की इस अधिवेशन में मुख्य रूप से 19 एजंडे हैं जिस पर विस्तार से चर्चा कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने ने कहा देश, राज्य व समाज को मजबुत करने एवं पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के बताए रास्ते पर चलते रहने का संकल्प लिया जाएगा। इस अधिवेशन में देश के जाने माने मोकर्रिर, शाएर, स्कॉलर, पीराने तरीकत भाग ले रहे हैं इन में मौलाना गुलाम रसुल बलयावी पुर्व सांसद, मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलीमी हुजुर अमीने शरीयत मुरादाबाद, हुजुर मुफ्ती शम्सुद्दीन नुरी बहराईच,पीरे तरीकत अल्लामा सैयद शाह अलकमा शिबली केराप शरीफ, अल्लामा सैफुल्लाह अलीमी, अल्लामा कारी नेसार कोलकाता, मुफ्ती नोमान अखतर, मुफ्ती अमजद रजा अमजद चीफ काजीए शरीयत, मुफ्ती गुलाम हुसैन, मौलाना कितुबुद्दीन रिजवी, मौलाना सैयद अहमद रजा भागलपुर, मुफ्ती अबुहोरैरा मिसबाही, हसनरजा अतहर, अल्लामा आसिफ इकबाल, मौलाना अलाउद्दीन कादरी, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, मुफ्ती सफीउल्लाह दुमका, मौलाना सद्दाम जामी जामताडा, कारी मुश्ताक महशर, शाएर दिलकश रांचवी, दिलबर शाही कोलकाता, हबीबुल्लाह फैजी, जमजम फतहपुरी, जफर अकील, साजिद एकबाल, तौकीर रजा इलाहाबादी ,मुबारक हुसैन, तबारक अनजुम, मुफ्ती अब्दुल जलील, मुफ्ती रिजवान, मौलाना सैयद कामरान सहित दर्जनों उलेमा व शाएर भाग ले रहे हैं।