रांची ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से कई लोगों की जानें बची। रांची के अल्बर्ट का चौक में एक युवक नशे में उड़ा रहा था बाइक जिससे एक को किया घायल। ट्रैफिक पुलिस की बहादुर और तत्परता से कई लोगों की जान बची नहीं तो हो सकती थी बड़ी घटना । अल्बर्ट एक्का चौक हमेशा भीड़ भाड़ वाला रहता है। सुरेश कुमार सिंह और सुदर्शन राम समेत ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर किसी तरह से काबू किया। उसके बाद पीसीआर ने आकर उस युवक को पीसीआर में बैठा कर थाने ले गए। ट्रैफिक पुलिस ने युवक का फाइन भी काटा। लगातार रांची पुलिस लोगों को गलत राइडिंग नहीं करने की बार-बार सलाह दे रही है। लेकिन कुछ लोग प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद बाज नहीं आ रहे हैं कुछ दिनों पहले भी चर्च कॉम्प्लेक्स के पास एक यूवक को तेजी से बाइक चलाते हुए देखा गया था प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम कर रही है