गली मुहल्ले में व्यापक रूप से चलेगा नशा मुक्त जागरुकता अभियान-मुजीब कुरैशी

Spread the love

*रांची * झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश की ओर से एक बार फिर नशा मुक्त अभियान को लेकर अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी के उपलक्ष्य में होटल केन मेन रोड रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के अध्यक्षता झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने किया। मंच संचालन मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने किया । वहीं मुख्य वक्ता लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय, डेली मार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, वार्ड 45 के निवर्तमान पार्षद पप्पू गद्दी,उपेंद्र रजक , डॉ अफताब जमील
समाजसेवी डॉक्टर असलम परवेज, प्रो रिजवान अंसारी,मो जावेद,शकील, कर भला तो हो भला के सज्जाद इदरीसी, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष,राजीव रंजन मिश्रा, झामुमो नेता जितेंद्र गुप्ता, सीपीआई नेता अजय सिंह , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर आलम , विनय दीपू सिन्हा, पत्रकार फिरोज़ जिलानी आदिल कुरैशी ,मास्टर शाहिद,विजय शंकर नायक,हाजी इमरान अंसारी,मो.खालिक नन्हू, उपेन्द्र रजक,
उपस्थित थे।अवसर पर हिंन्दपिढी थाना प्रभारी विनय ने कहा पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी सहयोग नशा खुरानी को दूर करने में अति आवश्यक है।

राजीव रंजन मिश्रा पूर्व अध्यक्ष महावीर मंडल रांची ने कहा नशा के कारण युवा पीढ़ी दिशाहीन होते जा रहे हैं जिस पर हम सब सामाजिक कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि जागरूकता फैलाया जाए

वरिष्ठ समाजसेवी विनय सिन्हा दीपू ने कहा विभिन्न क्षेत्र में सेल्फ हेल्प ग्रुप की तरह एक नशा मुक्ति के लिए भी ग्रुप का निर्माण किया जाए और समाज के सभी लोगों को सम्मिलित कर व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए

डॉ असलम परवेज़ ने कहा आज मुझे महसूस हो रहा है कि अब नशा मुक्त रांची हो जाएगा।
सभा में सभी लोगों ने एक साथ हाथ उठा कर बोला कि मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में नशा मुक्त जागरुकता अभियान सम्भव है पूरा समाज आपके साथ है। अवसर पर चीक पंचायत से अकबर कुरैशी, मंसूर कुरैशी, रहमतुल्लाह अंसारी, फिरोज़ रिजवी मुन्ना,इंतेखाब अंसारी,नजबउल्ल खान, मनोरंजन टूटू,हसीब खान, साजिद खान इम्तियाज,बारीक कुरैशी, बबलू कुरैशी, छोटू मुनाज, शम्स कमर लड्डन, डब्लू,रोबीन दस,आवेश कुरैशी मुन्ना,हाजी मिन्हाज,मो मकसूद बब्लू,राजू कुरैशी, गुड्डू कुरैशी बुतरु कुरैशी,शम्साद खान,रुस्तम, रईस कुरैशी, जावेद कुरैशी,वसीम कुरैशी,जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटाटोली के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू कुरैशी, महासचिव परवेज कुरैशी सहित रांची शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और नशा मुक्त अभियान व्यापक रूप से चलाने में सहयोग देने की बात कही और कहा कि किस तरह से आगे कार्यक्रम की जाएगी, इस पर भी चर्चा की गई। धन्यवाद ज्ञापन फारुख राईन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *