रांची : रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का कांटा टोली के सुल्तान कालोनी स्थित मुजीब कुरैशी के आवास पर महिलाओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने प्रत्याशी के जीत के लिए अग्रिम आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर यशस्विनी सहाय ने कहा मैं आपकी बेटी रांची लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी हुं।और यहां आपके आशीर्वाद प्राप्त कर मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं आपकी सेवा करुंगी।मैं अपने पिता सुबोधकांत सहाय के अधुरे कार्य को पूरा करुंगी और आपके विस्वास पर खरा उतरुंगी।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा आपकी बेटी यस्शवनी चुनाव लड रही है आप 25 मई पहले हाथ छाप में कांग्रेस को मतदान करें फिर जलपान करें।इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं में मुख्य रूप से शबनम परवीन,शहजादी परवीन,रानी परवीन, आलिया नाज,सहिदा नाज, सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं पुरुषों ने कांटा टोली चौक से सुल्तान कालोनी तक रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव गुलाम जावेद, पुर्व पार्षद सलाउद्दीन संजू, पुर्व पार्षद मो असलम,माले नेता नदीम खान, कांग्रेस के नौसाद खान, फिरोज खान, जमीयतुल कुरैश पंचायत के सदर गुलाम गौस कुरैशी, सचिव परवेज कुरैशी, साजिद खान, हसीब खान, फरहाद कुरैशी, बब्लू कुरैशी,बारीक कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, डब्ल्यू कुरैशी, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।