रांची: देवी मंडप रोड ऑफिसर्स बैंक कॉलोनी मे मिलेनियम क्लब स्टेट बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी के तत्वावधान मे अध्यक्ष रश्मी कुमारी के नेतृत्व मे पवित्र माह सावन के शुभ अवसर पर सावन महोत्सव मनाई गई।इस अवसर पर महिलाओं ने नागपुरी,भोजपुरी,छोटानागपुरी,फिल्मी तर्ज पर संगीत पेश की साथ ही ढेर सारी मेंहदी,वाद विवाद, चुटकुला,अंतराकछरी आदि प्रतियोगिताएं भी हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भोले शंकर भगवान जी की पूजन एवं श्री गणेश वंदना से हुई। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मिलेनियम क्लब के संरक्षक कंचन कुमार,सविता साहू एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अध्यक्ष रश्मी कुमारी,उपाध्यक्ष मधुमिता घोष, सचिव दिया सिंह सहित अमिता कुमारी,रूबी वर्मा,प्रतिभा कुमारी,रेणुका दत्ता,रीता कुमारी, विनिता कुमारी,सृष्टि वर्मा,तनुश्री दत्त,अंचला अर्ग,कर्तव्य, नील,खुशी,रक्षा शैली,ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।