बाल संरक्षण आयोग की संगोष्ठी का आयोजन

Spread the love

रांची राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील कुमार ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा देशभर में बाल संरक्षण बाल सुरक्षा तथा बाल कल्याण पर 7 क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें से उत्तर भारतीय राज्यों ,मध्य भारतीय राज्यों तथा पश्चिमी भारतीय राज्यों की संगोष्ठी दिल्ली, भोपाल तथा मुंबई में हो चुकी है इसी कड़ी में पूर्वी भारतीय राज्य जिसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार तथा उड़ीसा शामिल है के लिए संगोष्ठी का आयोजन 30 जुलाई 2023 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सभागार रांची में किया जा रहा है। संगोष्ठी में मुख्यतः बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले समाज के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में बनाई गई नीतियों कार्यक्रमों और नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। रांची में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के तौर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष तथा सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बाल अधिकार संरक्षण तंत्र से जुड़े अन्य चारों राज्यों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *