रांची, 16 जनवरी दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के समीप चार अपराधियों ने मंगलवार को कोलकाता से रांची आ रही बस में हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम बस में सवार कई यात्री और कारोबारियों से लगभग 20 लाख लूटकर जंगल की ओर भाग गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।