ओरमांझी: दो करोड़ की लागत से बने तितली पार्क का उद्धाटन मंगलवार को भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला के समीप हुआ। यह तितली पार्क देश के सबसे बड़े तितली पार्क है।जो 20 एकड़ क्षेत्रफल पर बना है। जिसका उद्धाटन झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एल ख़्यानगते व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
पार्क मे 88 तरह के तितलियों के प्रजातियां सैलानियों को नजदीक से देखने को मिलेगा। मौके पर अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर व स्मृति चिन्हित भेंट कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एल ख़्यानगते ने पार्क निर्माण में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि तितली पार्क का उद्घाटन झारखंड के लिए गर्व की बात है। वही प्रधान मुख्य वन संरक्षक सजंय श्रीवास्तव ने बताया कि सैलानियों को हर दृष्टि से आनंद और उत्साह देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा तितली पार्क खोला गया है।वही उद्यान के डायरेक्टर जब्बर सिंह ने तितलियों के महत्व और उस के रख रखाव के बारे में बताया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान मुख्य संरक्षक वन्यप्राणी एंव मुख्य वन्यप्राणी पतिपालक राँची झारखंड कुलवंत सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सजंय श्रीवास्तव ,मुख्य वन संरक्षण एंव निर्देशक भगवान बिरसा जैविक उद्यान जब्बर सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी ,उद्यान के डॉक्टर ओम प्रकाश,प्रखंड विकास पदाधिकारी बिजय कुमार,अंचलाधिकारी विनीत शुवभ गुप्ता सहित स्कुली बच्चे शामिल थे।