रांची: बैंक ऑफ़ इंडिया के एक महत्वपूर्ण दौरे के अंतर्गत बैंक के कार्यकारी निदेशक एम कार्तिकेएन ने झारखंड राज्य के आदर्श और उन्नत वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दौरा किया । इस दौरे के दौरान एम कार्तिकेयन ने सबसे पहले रांची स्थित बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों को मार्गदर्शन व उत्सावर्धन किया उसके बाद उन्होंने नगडी प्रखंड जाकर स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की और उनकी वित्तीय जरूरत को समझने का कोशिश किया ।वित्तीय समावेशन को व्यापक बनाने के उद्देश्य से नगडी प्रखंड में बड़े पैमाने पर वित्तीय समावेशन सह जन सुरक्षा कैंप का आयोजन किया । बैंक आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एम कार्तिकेन , महाप्रबंधक मनोज कुमार, उप महा प्रबंधक एसएलबीसी झारखंड रणवीर सिंह, रांची अंचल के आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदीया शामिल हुई तथा कार्यकारी निदेशक से वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। एम कार्तिकेन ने कहा कि हम सशक्त और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं के माध्यम से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए संकल्पित है । इस मौके पर बैंक आफ इंडिया ने झारखंड राज्य के वित्तीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए राज्य के सभी 24 जिले में वित्तीय समावेशन कैंपों का आयोजन किया गया। इसके तहत पूरे राज्य में इस एक दिवसीय कैंप के जरिए 941 लोगों को सुरक्षा बीमा योजना एवं 702 लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया लोगों की वृद्धावस्था को सुरक्षित करने का उद्देश्य से 854 लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा। गया। एसएलबीसी झारखंड के संयोजक के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए कार्तिकेयन ने राज्य के सभी अग्रणी जिला प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की । राज्य के आर्थिक विकास पर चर्चा करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और वित्तीय सेवा प्रदाताओं के साथ भी चर्चा की गई । बैंक आफ इंडिया झारखंड राज्य के प्रमुख मनोज कुमार ने यह आश्वासन दिया कि बैंक आगे भी अपनी सेवाओं के जारी झारखंड राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाती रहेगी कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में वरिष्ठ प्रबंधक एसएलबीसी रोशन चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।