यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यू – जीनियस
(राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता ) कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

रांची : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राँची अंचल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी ऑडिटोरयम राँची में राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता यू जीनियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 60 स्थानीय विद्यालय के करीब 600 विद्यार्थियों
ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथिगण तपन कुमार सांडिल्य , कुलपति, डॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची , अमरेन्द्र प्रताप सिंह ,आईएएस , श्री आदित्य रंजन,आईएएस , , कार्यक्रम
के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह , अंचल प्रमुख , राँची, आलोक कुमार उप अंचल प्रमुख तथा
सोनालिका , क्षेत्र प्रमुख रांची के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।
“यू – जीनियस / U-Genius)“ कार्यक्रम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर के चुनिन्दा शहरों में
आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को उनके जीवन में अच्छा करने , ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन करने
तथा आत्मविश्वास संवर्धन करने हेतु एक मंच प्रदान किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में प्रारम्भिक चक्र ( प्रीलिमनरी राउंड) के पश्चात शीर्ष ( टॉप) के दो टीम में अंचलीय
अंतिम चक्र ( ज़ोनल फाइनल ) में जगह मिली । डी पी एस राँची की टीम विजेता तथा डी पी एस बोकारो
टीम उप विजेता रही । शहर के विजेता स्कूल टीम को पुरस्कार तथा रोल ओवर ट्रॉफी तथा सभी
प्रतिभागियों को मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट एवं उपहार प्रदान किया गया।
शहर के विजेता टीम (डी पी एस राँची) को नवंबर 2023 माह में मुंबई में आयोजित होने वाले सेमी
फाइनल एवं फाइनल चक्र ( राउंड) में प्रतिभागिता का मौका मिलेगा । मुंबई में आयोजित होने वाले फाइनल एवं सेमी फाइनल चक्र ( राउंड) के विजेता एक लाख रुपये ( 1,00,000.00 रुपये) पुरस्कार , उप विजेता को 50.000.00 रुपये नगद एवं सेमी फाइनल चक्र में जगह बनाने वाली टीम को 25,000.00 रुपये
नगद तथा ट्रॉफी, मोमेंटों एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि वक्ता के तौर पर विशिष्ट अतिथि गण, प्रोफेसर ( डॉ) जेबी पाण्डेय , हिन्दी विभागाध्यक्ष ,।राँची विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया तथा शहर के विभिन्न स्कूल से आए शिक्षकों कोइस कार्यक्रम की महत्ता एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सेवाओं तथा उत्पाद पर विस्तार से चर्चा किया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को एक भरोसेमंद राष्ट्रीय कृत बैंक बताया । कार्यक्रम के दौरान झारखंड के पाँच पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों (
सावित्री पूर्ति , अलमा गुरिया, दयामनी सोआय, पुष्पा तोपनों, अडेएलीन केरकेट्टा) एवं
पूर्व वालीबाल कोच को सम्मानित किया गया । पूर्व खिलाड़ियों ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को अपने
अनुभव साझा कर प्रेरित और प्रोत्साहित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *