रांची : आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप फाइनल आस्ट्रेलिया की टीम ने जीत ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराकर 8 साल बाद अपने देश को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला दी। यह मैच जीत कर आस्ट्रेलिया टीम छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी आस्ट्रेलिया के खाते में डाल दिया। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन बनाने थे। टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेलकर टीम को ट्रॉफी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। 3 विकेट 47 के स्कोर पर गिरने के बाद हेड ने टीम को जीत दिलाई । एक छोर पर खड़े हेड ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा। 95 गेंदों का सामना कर 14 चौके व एक छक्के के सहारे शतक पूरा किया। लबुशेन व हेड ने चौथे विकेट की साझेदारी में आस्ट्रेलिया टीम की जीत पक्की कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने आराम से खेलते हुए भारत को हरा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 194 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को हरा दिया। मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह भी मैच स्टेडियम में बैठकर देखे। हेड 120 गेंदों का सामना कर 137 रनों की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए। वो जब आउट हुए तो टीम को जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे। इससे पहले टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पूरे 50 ओवर खेलकर सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही थी। ओपनर शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए। 30 के स्कोर पर भारत को पहला झटका मिला। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर टीम को आस दिलाई। लेकिन वे भी 47 रन बनाने के बाद आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना कर 4 चौके व 3 छक्के जडे। 76 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। अभी कप्तान के झटके से टीम उबरा भी नहीं था कि श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 81 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया प्रेशर में आ गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 1 लाख लोग मैच देखने पहुंचे हैं। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑल आउट हुई। टीम की लड़खड़ाती पारी को विराट कोहली व केएल राहुल ने संभालते हुए रन बनाना शुरू किया। लेकिन 54 रन बनाने के बाद पैट कुमिंस के गेंद पर बोल्ड हो गए। 148 के स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा। एक छोर पर राहुल कंगारु गेंदबाजों का अकेले मुकाबला कर रहे थे। जडेजा भी अपने घर में कोई कमाल नहीं कर सके व 9 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पांचवां विकेट 178 के स्कोर पर गिरा। एक छोर पर डटे राहुल ने भी स्टार्क की गेंद पर संयम खोकर विकेटकीपर को एक आसान सा कैच थमा बैठे। राहुल 66 रन बनाकर आउट हुए। 203 के स्कोर पर इंडिया का छठा विकेट गिरा। 7वां विकेट 211 के स्कोर पर शमी 6 रन व 8वां विकेट 214 के स्कोर पर बुमराह 1 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम का 9वां विकेट 226 के स्कोर पर गिरा। 10वां विकेट 240 के स्कोर पर कुलदीप यादव 10 रन बनाकर रन आउट हुए। मो. सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मिशेल स्टार्क ने 3 व पैट कमिंस-जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए। एक-एक विकेट जंपा व मैक्सवेल के खाते में गए। मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड, मैन ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली को मिला।