दिल्ली में आयोजित एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 26 फरवरी तक

Spread the love

इंदिरा गांधी साइकिलिंग वेलोड्रम
स्टेडियम नई दिल्ली में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 43 वी सीनियर एवं 30वी जूनियर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की तीन खिलाड़ी सरिता कुमारी, सबीना कुमारी, नारायण महतो भारतीय साइकलिंग टीम में शामिल है। झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि भारतीय साइकिलिंग टीम में कुल 42 साइकिलिस्ट राइडर शामिल है।जिसमें से तीन खिलाड़ी झारखंड के है ! 21 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली एशियाई ट्रेक साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीनों खिलाड़ियों ने पूर्व में भी कई राष्ट्र स्तर प्रतियोगिता मैं पदक जीत हैं तथा राष्ट्र स्तर का रिकॉर्ड भी बन चुके है! शैलेंद्र पाठक ने बताया कि यह झारखंड के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि झारखंड के दो बालिका एवं एक बालक खिलाड़ी एशियाई खेलों में भाग ले रहे हैं। विदित हो की साइकलिंग खेल का यह ओलंपिक क्वालीफायर आखिरी इवेंट है, जिससे आने वाले समय में झारखंड के साइकिलिंग खेल को एक नई ऊंचाई प्रदान होगी! एशियाई खेलों में भाग लेने वाले तीनों खिलाड़ियों को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हसदा,झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक,वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा,सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार,अजय मुकुल टोप्पो, आईजक ग्लेडवीन रक्षित,विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह,पुष्पा हंस(सदस्य खेल जेएसएसपीएस), जितेंद्र महतो ,राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया, रितेश झा, नरेश कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,अनिता कुमारी, सतविंदर कौर,अमित कुमार, तस्लीम खान,सुमित्रो बोरनल,जेएसएसपीएस प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट , प्रथम शर्मा, लखन हसदा, नवीन कुमार आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने तीनो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीया। यह जानकारी शैलेंद्र कुमार पाठक महासचिव
झारखंड साइकिलिंग संघ ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *