रांची । मेरी आवाज मेरी पहचान और फास्ट कलाकार के तत्वावधान में पार्श्व गायक स्व मुकेश की पुण्यतिथि पर मोरहाबादी मैदान मेला में एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आज ही के दिन स्व मुकेश ने 27 अगस्त 1976 को दुनिया को अलविदा कहा था । मुकेश को बचपन से ही अभिनेता बनने का शौक था । उन्होंने बतौर सिंगर उनकी पहली फिल्म निर्दोष थी । इसके अलावा उन्होंने “माशूका” “अनुराग” में भी बतौर अभिनेता काम किया लेकिन वह खुद भी नहीं जानते थे कि शायद उनकी आवाज ही उनकी असली पहचान थी । मुख्य अतिथि एक्टर देवेश खान ने कहा कि वह अपने गीतों के जरिए हमारे दिलों पर हमेशा राज करते रहेंगे । उनके कई गीत आज भी लोग गुनगुनाते देखे जा सकते हैं । स्वर्गीय मुकेश को राष्ट्रीय पुरस्कार एवं फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था । विशिष्ट अतिथि परम शाह ने कहा कि मुकेश को कभी भुलाया नहीं जा सकता । कार्यक्रम में सिंगर कुमार गहलोत , सिंगर कविता होरो, जमाल अख्तर , रमीज बारी ,आफताब आलम , सह सचिव बुलंद अख्तर, शोएब उर रहमान , सुलोचना शाहदेव, , कृति, काव्या , सक्षम , मो रिजवान , संजय मिश्रा, राधिका, तनवीर खान, गणेश तिर्की, आदि मौजूद थे।