रांची राँची प्रोविंस येसु समाज के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस के पिता स्व. लुईस खेस 97 वर्ष का स्वर्गवास 16 अगस्त को हो गया था । जिसके दफ़न की विधि 17 अगस्त को उनके पैतृक गांव ईडरी, बेड़ो में पवित्र यूखरिस्त तथा गांव में स्थित कब्र में दफन के साथ संपन्न हो गया। पवित्र यूखरिस्त की अगुवाई आर्च बिशप फेलिक्स ने संपन्न की
। साथ ही बिशप थिओडोर फादर अजीत खेस प्रोविंशियल रांची प्रोविंस अन्य प्रोविंशियल्स, करीब 37 फादरगण, धर्मबहनें, रिश्तेदार और गांववाले उपस्थित थे। स्व. लुईस खेस की जीवनी में बताया गया कि वे बहुत ही अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति थे । गांव के लोग उनसे हमेशा उनके सुझाव के लिए उनके पास जाया करते थे। गांव के उत्थान के लिए उन्होंने काम भी किया था। फादर अजीत खेस के अलावा परिवार से एक बहन पुष्पा खेस संत अन्ना धर्मसमाज में सिस्टर है ।