रांची जिले के सिल्ली प्रखंड से एक दुखद घटना सामने आ रही है जिसमें एक कुएं में नौ लोगों की डूबने की घटना बताई जा रही है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुएं में डूबे एक बैल के डूबने के बाद 8 से 9 लोग उसे बैल को निकालने की कोशिश कर रहे थे ऊपर की मिट्टी गीली रहने के कारण सभी लोग उस में समा गए जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इस घटना से पूरे इसलिए इलाके में मातम का माहौल छा गया है बता दें की कुआं पूरा मिट्टी का बना था बारिश के भी मौसम है मिट्टी गीली हो जाने के कारण लोग बांस लगाए हुए थे मिट्टी भार न संभाल पाया जिसके वजह से धश गया और लोग कुए में जा गिरे