रांची : रांची अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा की मौलाना आजाद स्टडी सेंटर अंजुमन प्लाजा रहमानिया मुसाफिर खाना मेन रोड रांची में नेशनल मैथमेटिक्स डे के मौके पर 22 दिसंबर की अंजूमन मैथ्स ओलिंपियाड 2023 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें क्लास 6 से 9 तक के बच्चे भाग ले सकते हैं । मैथ्स ओलंपियाड में भाग लेने के लिए एक फार्म जारी किया जा रहा है जिसकी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है । इच्छुक छात्र और छात्राओं से अनुरोध है कि इस मौके का फायदा उठाएं, उन्होंने कहा कि रांची में आईआईटी नीट एवं क्लैट हेतु 40-40 अभ्यर्थियों के लिए सुपर 40 के अंतर्गत कोचिंग की भी व्यवस्था उपलब्ध है, तथा इस हेतु टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत फार्म जारी किया जा रहा है एवं इच्छुक अभियान इस्लामिया रांची के स्टडी सेंटर से फ्रॉम फार्म प्राप्त कर ले। इस मौके पर मोहम्मद लतीफ आलम संयोजक मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर रांची भी मौजूद थे