रांची: अल रहमान हज उमराह ट्रैवल्स, अंजुमन प्लाजा, फर्स्ट फ्लोर , मेन रोड चौक ,रांची जो झारखंड का सबसे पहला हज उमराह ट्रैवल एजेंसी है। अल रहमान हज उमराह ट्रेवल्स से 17 अगस्त को 40 यात्री उमराह पर गए थे और तीन सितंबर को सारे उमराह करके यात्री रांची एयरपोर्ट पर वापसी किया। जायरीन को हज और उमराह पर सारी सुविधा के साथ ले जाया जाता है, यह बातें ट्रेवल्स के निदेशक शमीम रहमान ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां अलग-अलग कैटेगरी मे लोगों को ले जाया जाता है जिसमें होटल मक्का और मदीना दोनों में ही 300 से 400 मीटर की दूरी पर ही होता है जिससे कि जायरीन को इबादत करने में आसानी हो ।उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रत्येक जयारीन को पैकेज में एयरलाइंस की टिकट ,वीजा इंश्योरेंस के साथ, ट्रांसपोर्ट ,।नाश्ता दिन और रात का खाना , लॉन्ड्री की सुविधा मक्का और मदीना दोनों जगह ,सारे प्रमुख स्थलों की जियारत एसी बस में एक दिन मक्का और एक दिन मदीना का कराया जाता है । उन्होंने कहा कि हमारे अगला उमराह का टूर 15 अक्टूबर 2023 को रांची एयरपोर्ट से जाएगा। इस मौके पर अल रहमान हज एंड उमराह ट्रैवल्स के निदेशक शमीम रहमान ने कहा कि हमारे यहां उमराह का कुल 18 दिन का पैकेज है ।