बाबा के दरबार पर पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतोरांची हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार मे सोमवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने मजार मे चादरपोशी किया। मौके पर मजार कमिटी ने आजसू सुप्रीमो और उनके साथ आए पूरी टीम का मजार परिसर मे फूलो का माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मौके पर सुदेश कुमार महतो ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्य मे अमन चैन की दुवा मांगी साथ ही सुप्रीमो ने मजार के विकास मे कमिटी को हर संभव मदद देने की बाते कही। मौके पर मजार कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी,महासचिव जावेद अनवर,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन,बेलाल अहमद,अप सचिव जुल्फेकार अली भुट्टो,मो सादिक, अब्दुल खालिक,अनीस गद्दी सरफराज उर्फ संपा,नज़्जू अंसारी, एजाज गद्दी,असीम नईम, आफताब आलम,साजीद उमर, मो शहजाद उर्फ बबलू, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, मो वसीम, सरफराज गद्दी उर्फ पंडित, साहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, मुमताज गद्दी उर्फ छोटे,पूर्व पार्षद फिरोज़ आलम उर्फ मुन्ना,आज़म अहमद, जुबैर अहमद, नदीम खान,समीर हेजाज़ी, शाहिद खान, नौशाद गद्दी आदि मौजूद थे।
बाबा के दरबार पर पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रांची हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार मे सोमवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने मजार मे चादरपोशी किया। मौके पर मजार कमिटी ने आजसू सुप्रीमो और उनके साथ आए पूरी टीम का मजार परिसर मे फूलो का माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मौके पर सुदेश कुमार महतो ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्य मे अमन चैन की दुवा मांगी साथ ही सुप्रीमो ने मजार के विकास मे कमिटी को हर संभव मदद देने की बाते कही। मौके पर मजार कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी,महासचिव जावेद अनवर,उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन,बेलाल अहमद,अप सचिव जुल्फेकार अली भुट्टो,मो सादिक, अब्दुल खालिक,अनीस गद्दी सरफराज उर्फ संपा,नज़्जू अंसारी, एजाज गद्दी,असीम नईम, आफताब आलम,साजीद उमर, मो शहजाद उर्फ बबलू, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, मो वसीम, सरफराज गद्दी उर्फ पंडित, साहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, मुमताज गद्दी उर्फ छोटे,पूर्व पार्षद फिरोज़ आलम उर्फ मुन्ना,आज़म अहमद, जुबैर अहमद, नदीम खान,समीर हेजाज़ी, शाहिद खान, नौशाद गद्दी आदि मौजूद थे।
चादरपोशी के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के साथ पहुंचे देवसरण भगत,भरत काशी, परवाज खान, मोहसिन खान,एस अली, खालिद खलील,जुबैर, ऐनुल, शहजाद, ज्ञान सिंह, बंटी यादव समेत अन्य पदाधिकारी गण।