चप्पे चप्पे पे प्रशासन की नजर शांति पुर्ण तरीके से चुनाव डुमरी

Spread the love

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 5 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दोपहर दोपहर एक बजे तक 43.55% मतदान हो चुका है. उग्रवाद प्रभावित असुरबांध के बूथों पर भी मतदाताओं की लिए लंबी कतार देखी जा रही है. शुरुआती 2 घंटे में यानी सुबह 9:00 तक 11. 40% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, इसके बाद मतदान में तेजी आई और 11 बजे यह आंकड़ा 27.56 प्रतिशत तक पहुंच गया. दोपहर 1:00 बजे तक 43.55% वोट पड़ चुके थे. मतदान में अब तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान शाम 5:00 तक चलेगा, जिसमें कुल 6 प्रत्याशियों का भाग ईवीएम में कैद हो जाएगा. हल्की बारिश के साथ वोटो की बारिश से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *