रांची जिले के इटकी पावर हाउस के पास पशु लदा वाहन पलटा।कई पशुओं की मौत हो गई है।चालक फरार है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पुलिस की मिलीभगत से जोर शोर से पशु तस्करी की जा रही है। इससे पहले भी गुमला जिले के पालकोट में भी पशु से लदी गाड़ी पलटी थी , जिसमे सारे पशुओं की मौत हुई थी ,